प्रकाश सेवक हत्याकांड के अज्ञात हत्यारो को पुलिस की पकड़ में, तकनीकी और मुखबिरी के आधार पर हत्या के 29 दिन बाद अज्ञात हत्यारों तक पहुंच पुलिस पाई


डूंगरपुर। ज़िले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में बटीकडा हड़मतीया मार्ग पर 4 अक्टूबर को जिले के सागवाड़ा में पीवीसी पाइप और सेनेटरी सामान का व्यापार करने वाले एक व्यवसायी को धारदार हथियार से अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने टीम गठित की और तकनीकी , मुखबिरी एवं सीसीटीवी फुटेज के सहारे प्रकाश सेवक के हत्यारों पहचान लिया। मोबिन अहमद और राशिद कुरेशी निवासी उत्तरप्रदेश नामक दो व्यक्ति जो कि पीवीसी पाईप फिटिंग का कार्य करते थे जिन्होने प्रकाश से 1 लाख रुपये का सामान उधार खरीदा था। आरोपी हत्यारों को पता था कि प्रकाश सेवक नगद राशि लेकर सागवाड़ा से अपने घर जाता है प्रकाश सेवक को लूटने की नियत से षडयंत्र कर प्रकाश को एक ग्राहक से मिलवाने और मौका देखने के बहाने मौके पर ले जाकर हत्या कर हत्यारे फरार हो गए।पुलिस ने एक हत्यारे मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है दूसरा राशिद अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है।
बाइट कालूराम रावत पुलिस अधीक्षक जिला डूंगरपुर।