शहर में शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर ठगी करने वाला गैंग सक्रिय 

ब्यूरो रिपोर्ट आगरा

आगरा।शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का नेटवर्क आगरा शहर में बहुत बड़ा है इस गैंग ने शहर में भर में कई जगह कॉल सेंटर खोल रखे है । जिसमे यह आठ से दस हजार रुपये के वेतन पर दर्जन भर से अधिक कर्मचारीयो की टीम बना कर इस काम को अंजाम दिया करते है। शहर से ही आयुर्वेदिक दवाएं खरीदकर उन्हें बीस गुना कीमत पर बेचने वाले कॉल सेंटर पुलिस की नजरों से बच रहे है । लेकिन कुछ माह पूर्व ही ऐसे ही गोरख धंधे करने वाले दो संचालकों को आगरा पुलिस गिरफ्तार कर धोखाधड़ी में जेल भेजा चुकी है । उस समय एसएसपी बबलू कुमार ने बताया था कि सिकंदरा में कारगिल चौराहे के पास भावना मल्टीप्लेक्स बिल्डिंग में माई ऑपरेटर कॉल सेंटर है। इस कंपनी ने ऑन लाइन सेक्सवर्धक समस्याओं के निदान के लिए जाल बिछा रखा था। डिसिस केयर वर्ल्ड नाम से इनकी कंपनी है।
आगरा से आयुर्वेदिक दवाएं खरीदकर उन पर यह अपना लेबल लगाते हैं और उन्हें दस से बीस गुनी कीमत पर ऑन लाइन ग्राहकों को बेचा करते है। पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारा तो। मौके से बाईंपुर, सिकंदरा निवासी वीकेश यादव और उसके पार्टनर प्रशांत शर्मा (धनौली) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वही जांच में पाया गया कि आरोपित ये दवाएं अजंता हेल्थ केयर, कैलाश मोड़, मित्तल फार्मासिस्ट्स (लोहामंडी) व जीफार्म कंपनी से खरीदा करते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना छत्ता क्षेत्र में सुमित उर्फ नदीम उद्दीन, बाकर , आमीन व इसके अन्य साथी मिलकर इसी प्रकार की शक्तिवर्धक दवाओं के साथ नशीली दवााओं का काला कारोबार करते है । जिसमे इनका साथ इनके बाबा उमर मिया व पिता राजू उर्फ रशीद अपने आपको वेध बता कर दिया करते है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अवैध कारोबारियों को क्षेत्र के ही एक दैनिक समाचार पत्र के कथित पत्रकार का संरक्षण मिला हुआ है । जिसका सम्पूर्ण थाना छत्ता क्षेत्र में सभी अवैध कार्य मे सहियोग व पुलिस से सेटिंग कराने का खेल रहता है । जिसके ऐवज में वह तथाकथित पत्रकार अवैध कारोबारियों से प्रत्येक महीने पर एक मुस्त रकम वसूला करता है। वही इन दोनों मास्टरमाइंड युवक बाकर सुमित उर्फ नदीम उद्दीन वेवसाइट के माध्यम से इस अवैध काले कारोबार का धंधा करते है जिनकी फर्म याजी हर्बल के नाम से बनी हुई है। जिसकी जानकारी पोस्ट ऑफिस से ली जा सकती है । वही यह दोनों मास्टरमाइंड युवक हजारों लोगो को नशीली दवाओं के साथ इस शक्तिवर्धक दवाओ का व्यापार करते है । अब देखना यह होगा कि आगरा पुलिस के कप्तान इन मास्टरमाइंड युवकों के खिलाफ कठोर व दंडनात्म कार्यवाही कब तक करते है । जिससे इस प्रकार की अवैध ठगी को रोका जा सके। इस गैंग मेंं उमर मियां व रसीद उर्फ राजू जो की अपने आप को वेेेध बताता हैं। जिसकी आड़ में यह काम होता है इस गैंग के मुख्य सरगना बाकर , सुमित उर्फ नदीमउद्दीनव आमीन है । इस इस गेंग में वसीम ,सोहिल राजा,आदि सम्मिलित हैं । आपको बताते चलें कि यह शातिर ठग चंद दिनों के अंदर करोड़ों रुपए की संपत्ति एकत्रित कर चुके हैं। प्रतिदिन के हिसाब से यह शातिर ठग 50 से 60 पार्सल सप्लाई करते है । जिसमे 1 पार्सल की कीमत 1750 रुपये रखी गयी है । कुल मिलाकर मोटा अनुमान लगाए जाएं तो यह शातिर 20 से 30 लाख रुपये महीने का पार्सल सप्लाई करते है जिसमे साल की इनकम का एवरेज निकाला जाए तो 1 से 2 करोड़ रुपये का आंका जा सकता है । यह शातिर मास्टरमाइंड इस अवैध कारोबार को चलाने के लिए आधा दर्जन से अधिक वेबसाइटों का उपयोग करते है। वही हर साल वेबसाइट व फर्म का नाम भी चेंज कर देते है जिससे यह शातिर अपराधी अधिकारियों की निगाहों से बच सकें और आसानी से पकड़ी ना जा सके । जब इस संबंध में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जुगल किशोर राणा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से यह शक्तिवर्धक दवाओं का अश्लील विज्ञापन देकर अवैध व्यापार कर रहे है वो कानूनन अपराध है । वही लिंग को बड़ा करने की कोई दवा नही होती है जो कि पूर्ण रूप से भृमक कर धोखाधड़ी करने का कार्य कर रहे है। जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। फार्मेसी से दवा लेकर यह लोग अपनी पेकिंग करते है जो मेन्युफेक्चरिंग में आता है । मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक बीएएमएस डॉक्टर व दो ग्रेजुएट लड़के साथ ही जहां दवाई को बनाया जा रहा है वहां मेडिकल लैब का होना अति आवश्यक है अगर कोई बिना इन सभी चीजों की दवाई बनाता है तो उसकेे विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों द्वारा जानकारी संज्ञान में आई है । जांच कर उक्त दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी।