पंचायत चुनावो में जीत का परचम लहराएं-भगोरा

:झोथरी ब्लॉक की बैठक में पहुंचे पूर्व सांसद

डूंगरपुर। सीमलवाडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से 30 अक्टूबर शुक्रवार को झौथरी पंचायत समिति क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई।झौथरी में आयोजित इस बैठक में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी , चुनाव पर्यवेक्षक एवं पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार,निवर्तमान प्रधान मंजुला रोत , ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, मनोहर लाल पटेल समेत ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने एवं पंचायत समिति झौथरी में कांग्रेस का बोर्ड बनाकर प्रधान बनाने की अपील की। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस सरकार ही कर सकती है उन्होंने विकास कार्य को गिनाते हुए बताया कि डूंगरपुर सरथुना मुख्य सड़क निर्माण, मेडिकल कॉलेज, सीमलवाडा सीएचसी भवन निर्माण समेत विकास कारी कांग्रेस सरकार की देन हैं।पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने रोजगार छीनने का काम किया है महंगाई बढ़ाने का काम किया है दूसरी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी में बेहतरीन ढंग से कार्य किया। जिसमें डूंगरपुर जिले में 14 साल बाद सवा चार लाख से ज्यादा श्रमिकों को मनरेगा योजना में रोजगार मिला है। उन्होंने बीटीपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव के समय पांचवी पास को नौकरी देने को लेकर चुनावी मुद्दा बनाकर लोगों को भ्रमित करने का काम किया था लेकिन 2 साल होने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक एक हैंडपंप भी नहीं खोदवा सके। जातिवाद का जहर फैलाने का कार्य किया जिससे क्षेत्र में भाईचारा एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बिगड़ा है।पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार है ऐसे में कड़ी से कड़ी मिलन है के लिए प्रधान व जिला प्रमुख कांग्रेसका बनाना जरूरी है तभी क्षेत्र का जिले का विकास आगे बढ़ेगा।बैठक में युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने कहा कि चुनाव में भाई भतीजावाद की जगह आम कार्यकर्ताओं की राय के अनुसार ही टिकटों का बंटवारा किया जाएगा।
बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपनी दावेदारी को लेकर आवेदन चुनाव पर्यवेक्षक प्रेमकुमार पाटीदार को प्रस्तुत किए। इस मौके पर पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, निवर्तमान प्रधान मंजुला रोत, एफवोकेट दशरथलाल अहारी, सरपंच इंदिरा अहारी, प्रभारी सदस्य नानूराम माली, नागेंद्र सिंह, सुंदर लाल परमार, गौरी शंकर त्रिवेदी, प्रभारी मनोहर कोटेड ,रूपचंद भगोरा के अलावा रतन देवी भराड़ा, उप प्रधान भंवर लाल रोत , राजू भाई जैन, सोहनलाल रोत , सुरेश पटेल,किशोरी लाल पाटीदार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।संचालन मनोहर पटेल ने किया आभार सरपंच शंकरलाल रोत ने व्यक्त किया।