घर से गायब प्रधानपति का मिला अधजला शव परिजनों ने लगाया गाँव के विरोधियों पर हत्या का आरोप अंतिम संस्कार न करने को परिजन अड़े

रामकेवल यादव

शाहगढ़-अमेठी

घर से गायब प्रधान पति का शव मिलने से गाँव की जनता में बड़ा ही आक्रोश है। परिजनों में कोहराम मच गया है। विदित हो कि कोतवाली मुंशीगंज के बन्दोईया ग्राम सभा विकास खण्ड भेटुआ के दलित प्रधान छोटका के पति अर्जुन गुरुवार देर शाम गायब हो गये। जिसकी सूचना मृतक के पुत्र सुरेन्द्र ने कोतवाली को दी। रात्रि लगभग 12.30 मिनट पर गाँव में बने बाउंड्रीवाल में अधजला शव लोगो को दिखाई दिया। जिसकी पुष्टि परिजनों ने अर्जुन के रूप में कई। आनन फानन में परिजनों नजदीक के अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जिसकी रास्ते मे मौत हो गयी। घटना की सूचना पाते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुँच परिजनों से मुलाकात कर यथासम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एडीएम वन्दिता श्रीवास्तव, एएसपी दयाराम, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, सीओ गौरीगंज सन्तोष सिंह घटनास्थल पर पहुँचे। जिला प्रशासन मृतक परिवार को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुये मृतक की पत्नी प्रधान छोटका को तीन बीघा जमीन, विधवा पेंशन, आर्थिक सहायता में विभिन्न मदो का कुल मिलाकर सात लाख रुपया देने को राजी है। लेकिन परिजन व गाँववासी दोषियों पर कार्यवाही न होने तक संस्कार करने से मना कर रहे है। जबकि कोतवाली पुलिस ने फौरी कार्यवाही करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज करते हुये नामित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गाँव मे किसी प्रकार की अनहोनी अशान्ति को देखते हुये कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है। कोतवाली प्रभारी मिथिलेश सिंह ने बताया बाकी चारो आरोपित जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।