अलीपुर: भू माफियाओं द्वारा खेती की जमीन पर अवैध गोदाम निर्माण पर चलाया गया सरकारी पंजा

राजधानी दिल्ली के नरेला विधानसभा के अलीपुर इलाके खेतों में इन दिनों अवैध निर्माण का काम तेजी से चल रहा है भू माफिया रात के अंधेरे में नहीं बल्कि खुल्लम-खुल्ला दिन के उजाले में अवैध तरीके से कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं और यह अवैध निर्माण उस जगह पर हो रहा है जहां लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत सरकार द्वारा विकास करने की बातें कही गई थी लोगों को लैंड पूलिंग का सपना दिखाया गया जो कि सालों से अधर में लटका हुआ है पिछले 13 सालों से लोग लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब उसी जगह पर भू माफियाओं की नजर पड़ गई है और आप खुद ही देखिए कि कितने बड़े पैमाने पर यहां अवैध निर्माण किया जा रहा है जो कि प्रशासनिक मिलीभगत की तरफ भी इशारा करता है.

इलाके के किसान पहले भी कई बार सरकार पर जान बूझकर लैंड पूलिंग पॉलिसी को लागू न करने का आरोप लगा चुके हैं उनका कहना है कि डी डी ए बड़े बिल्डरों और भू माफियाओं से मिली हुई है जिसके वजह से पिछले 13 सालों से लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत अलीपुर इलाके में काम शुरू होने का सपना ही लोगों को दिखाया जा रहा है जब यहां पर बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हुआ तो लोगों ने सोचा कि शायद लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत काम शुरू कर दिया गया लेकिन कुछ समय बाद ही लोगों को पता चला कि यह लैंड पूलिंग नहीं बल्कि भू माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और जहां हरे भरे खेत लहलहा रहे हैं अब वहां पर ईट सरिया और सीमेंट खेती बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है.

इस बार किसानों ने सरकार से यह अपील करी कि जल्द से जल्द लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत काम शुरू कराएं जिससे ना सिर्फ किसान बल्कि आसपास के रहने वाले लोगों का भी फायदा होगा क्योंकि जब सरकार अपने तरीके से किसी इलाके का विकास करेगी तो उस जगह की वैल्यू ही काफी ज्यादा बढ़ जाएगी लेकिन ऐसा होता फिलहाल अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है.