साथ मे शराब पी व लाई चना खाया और रास्ते में कर दी हत्या, गिरफ्तार हुआ तो किया खुलासा

खबर यूपी के अमेठी से है जहां गौरीगंज पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के साइकिल व सिमकार्ड के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।

घटना रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के सराय सुखमंगल गांव के रमेश कुमार पुत्र रामनाथ कोरी से जुड़ा है जो दिहाड़ी मजदूरी करता था व अपनी ससुराल ग्राम दौलतपुर मजरे ऐंधी थाना गौरीगंज क्षेत्र में रहता था। 24 अक्टूबर को मजदूरी करने निकला लेकिन वापस नहीं आने पर रमेश के भाई ने थाना गौरीगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन सुबह रमेश का शव दौलतपुर गांव के नहर पर पड़ा पाया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए गौरीगंज पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक के साथ शराब पीने व लाई चना खाने वाला उसी का परिचित चंद्रकेश पुत्र राम सुमेर सरोज निवासी पूरे बाछिल ही उसका कातिल है जिसपर पुलिस ने जाल बिछाकर ज़ामों तिराहे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि दोनों लोगों ने उसी रत को एक साथ शराब पी व देर रात तक लाई चने खाते रहे व गाली गलौज करते रहे। कुछ दूर जाने के बाद गांव के स्कूल के बगल फिर शराब पी और झगड़ा होने पर उसके सिर व जबड़े पर ईंट से मारकर हत्या कर शव को नशर में फेंक दी। अभियुक्त के कब्जे से मृतक का सिमकार्ड, साईकिल व 300 रुपए बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट