कोतवाली पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी में 8 लाख की चोरी का 24 घंटे में खुलासा,कम्पनी में काम करने वाले ही निकले चोर 


: 8 लाख रूपये के साथ 2 आरोपी अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र की ब्रम्हस्थली कॉलोनी में सोमवार हुई 8 लाख चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टो के भीतर ही खुलासा कर दिया। थानाअधिकारी दिलीपदान चरण ने बताया किपुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के लिए एक टीम गठित कर फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों को अलग अलग रख मनोवैज्ञानिक तरीक़े से पूछताछ की । पुलिस द्वारा कर्मचारियों को पूछे गए सवालों के जवाबों में विरोधाभास लगा जिस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिस पर दो आरोपी अभियुक्तों ने चोरी करना कबुल किया।एक आरोपी अभियुक्त पवन यादव निवासी थाना बहरोड़ जिला अजमेर जो कि इसी फाइनेंस कम्पनी अन्नपूर्णा फाइनेंस कम्पनी ब्रह्मस्थली का ब्राँच मैनेजर निकला और दूसरा आरोपी राहुल पंवार निवासी माहीडैम रोड़ बांसवाड़ा जो कि इसी कम्पनी में फील्ड क्रेडिट ऑफीसर के पद पर कार्यरत था।आरोपी अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी किये रुपये बरामद कर लिए है।पुलिस टीम में मोहम्मद रफीक सहायक उप निरीक्षक पुलिस, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह , कॉन्स्टेबल सोहन, कांस्टेबल आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।