संविदा कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के गेट पर जूते की माला पहनाकर किया अपना विरोध प्रदर्शन

:115 संविदाकर्मियों ने 6 माह से मानदेय नही मिलने और नौकरी से निकाले जाने पर किया विरोध प्रदर्शन
:विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन जिला नर्सिंग एसोसिएशन और कर्मचारी महासंघ भी इनके समर्थन में उतरा
डूंगरपुर। डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले 2 साल से कोरोना काल जैसे विपदा के समय मेडिकल कॉलेज का साथ देते हुए स्वीपर, वार्ड बॉय और गार्ड के पद पर कार्य करने वाले 115 संविदाकर्मियों को 6 माह से मानदेय नही मिला।
इतना ही नही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना दिये ,6 का माह मानदेय दिये बगैर नौकरी से निकाल दिया गया इतना ही नही मेडिकल कॉलेज किसी नई एजेंसी के माध्यम से नये कार्मिकों को काम पर रखने जा रही है जिससे इनके सामने रोज़गार को लेकर बहुत बड़ा संकट खड़ा ही गया है। 115 संविदा कर्मियों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर के प्रवेश द्वार पर जूतों की माला लटका द्वार के बाहर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन की किया।बेरोजगार हुए 115 संविदाकर्मियों के हक़ में उनकी आवाज बुलंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन जिला नर्सिंग एसोसिएशन और कर्मचारी महासंघ भी इनके समर्थन में उतरा, जल्द से जल्द मानदेय देवे नही तो मेडीकल कॉलेज की व्यवस्थाए बाधित होने की चेतावनी जिला नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री कर्मचारी महासंघ डूंगरपुर बंशीलाल कटारा ने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को खुले तौर पर दी।