धमतरी पुलिस की मारपीट और ज्यादती का शिकार?

सवांददाता दिलीप जादवानी@ धमतरी:- जिले में अपराध का ग्राफ पिछले कुछ समय से जिस प्रकार बढ़ा है वह एक सोचनीय विषय है? इसे पुलिस विभाग की लापरवाही कहे या अपराधियों का बुलन्द हौसला ,इसका मलतब कहि यह नही होता कि विभाग अपना डंडा कहि भी चलाते रहे,इसका एक ताजा उदाहरण कुछ दिनों पूर्व की एक घटना है जिसमे सिटी कोतवाली पुलिस विभाग द्वारा एक युवक को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों से गिरफ्तारी की वजह क्या है पूछने पर गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों द्वारा वजह न बताकर दिखाई गई सख्ती में युवक के हाथ की उंगली टूट गई, गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों ने अपना पावर दिखाने के लिए आरोपी को थाने ले जाकर बेल्ट और लाठी से भी पीटकर अपना धर्म निभा लिया,अब पीड़ित द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत करने पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिसअधीक्षक कार्यालय में आवेदन करने दिशानिर्देश दिया जा रहा है, वही पुलिसअधीक्षक द्वारा ट्रांसफर होने की वजह से नए अधिकारी को आवेदन देने कहा जा रहा है,अब पीड़ित द्वारा गृहमंत्री,पुलिसमहानिदेशक, मानवाधिकार आयोग को लिखित शिकायत की गई हैं देखना यह है कि इस विषय पर क्या कार्यवाही होती हैं।