रामसागड़ा पुलिस की मिली बडी सफलता, अवैध रूप से गांजा परिवहन करते दो अभियुक्त गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 3 किलो 910 ग्राम गांजा जब्त


डूंगरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन जिले में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को रामसागड़ा पुलिस ने 3 किलो 910 ग्राम अवैध गांजा को पकड़ा। थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली कि डूंगरपुर से मोडासा की ओर एक कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जाएगा। सूचना पर थानाधिकारी ने पुलिस टीम हेंड कास्टेबल मनोहर सिंह, कास्टेबल अनिल सिंह, मनोहर लाल,मुकेश कुमार, हेमेंद्र सिंह सहित पुलिस चौकी वेन्जा के सामने नांकबन्दी की गई। नांकबन्दी के दौरान डूंगरपुर की तरफ से एक इंडिको गाड़ी आती हुई दिखाई दी। संदिग्ध होने पर रुकवाने का प्रयास किया गया तो कार चालक ने कार नहीं रोकी तथा सीमलवाड़ा की तरफ भगा कर ले गया। पुलिस ने कर का पीछा करते हुए एस आर पेट्रोल पंप के पास रुकवाया संदिग्ध वहां की नियमानुसार तलाशी लेने पर डिक्की में दो प्लास्टिक थैलियों में कुल 3 किलो 910 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने कर में सवार दोनों आरोपी मेहंदी हुसैन पुत्र कलुभाई मुल्तानी उम्र 58 निवासी चांद टेकरी मोडासा गुजरात तथा परवेश शेख पुत्र आजमउल्ल शेख उम्र 40 निवासी रसुलाबाद सोसायटी मोडासा गुजरात को स्वापक औषधि एवं मनोप्रभावी पदार्थ नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए एवं उनके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया।