हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बने शाहिद ऎबानी

तखतपुर- राजू ठाकुर

जहां एक ओर धर्म के नाम पर नेता राजनीतिक रोटीयां सेकते है वहीं नगर में कई ऐसे उदाहरण है जो धार्मिक एकता की मिसाल बने हुए है। नवरात्रि पर्व पर पिछले 25 वर्षो से नगर के मुस्लिम परिवार द्वारा आस्था के साथ प्रतिवर्ष महामाया मंदिर में नवरात्रि के दो पक्षों पर ज्योति कलश प्रज्जवलित कराया जाता है।
देश में हिंदू मुस्लिम एकता के कई उदाहरण मिल जाऐंगे पर एक दूसरे के धर्म के प्रति आस्था रखने वाले विरले ही मिलते है खासकर ऐसे समय में जब पूरे देश में संप्रादायिक ताकतें धर्म को बांटने में कोई कसर नही छोड रही है और ऐसे माहौल में नगर के शाहिद ऐबानी द्वारा नवरात्रि के दो पक्षों पर ज्योति कलश प्रज्जवलित की जाती है शाहिद ऐबानी ने बताया कि सन 1995 से लगातार उनके द्वारा महामाया मंदिर में ज्योति कलश प्रज्जवलित कराया जाता है धर्म सभी का एक जैसा है किसी भी धर्म में आपस में बैर रखने की बात नही सिखायी जाती है और सभी धर्म का सम्मान करते हुए हमें अपने साथ दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए।