राजस्थान में पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों की तिथी की घोषणा

आज राज्य चुनाव आयोग ने पंचायतीराज के शेष बचे हुए पंचायत समिति के व जिला परिषद के चुनावों की तिथी की घोषणा कर दी है । मुख्य चुनाव आयुक्त ने घोषणा करते हुए बताया की राज्य के 21 जिलों में ये चुनाव होंगे बाकि रहे जिलों में चुनावों की तिथी की घोषणा राज्य सरकार द्वारा नवगठित नगरपालिकाओ की स्थिति साफ होने के बाद की जायेगी।

चुनाव आयोग ये चुनाव 4 चरणों में करवाएगा । प्रथम चरण में चुनाव 23 नवम्बर को द्वितीय चरण में 27 नवम्बर को तीसरे चरण में चुनाव 1 दिसंबर को आखरी चरण का चुनाव 5 दिसम्बर को होगा। मतो की गिनती 8 दिसम्बर को होगी।

नागौर जिले की पंचायत समिति चुनावो की बात करे तो यहाँ अलग अलग चरण में होने वाले चुनावो की सूची इस प्रकार है

प्रथम चरण :- खिंवसर, मून्डवा नागौर जायल

द्वितीय चरण:- रियाँबाडी मेडता भेरूदा डेगाना

तृतीय चरण :- मकराना परबतसर कुचामन नावा

चतुर्थ चरण :- डीडवाना लाडनू मोलासर