चंदौली- चकिया, सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल करेंगे (जय मां काली सेवा समिति छठ पूजा) का उद्घाटन

(चकिया - चंदौली) कल होने वाला मां काली जी के पोखरे पर डाला छठ पूजा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई तमाम तरह की अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से सही कर लिया गया छठ पूजा में व्रती महिलाओं के लिए रुकने एवं ठहरने के लिए मुख्य पंडाल की व्यवस्था कर ली गई है आपको बता दें कल होने वाली छठ पूजा में मुख्य अतिथि के तौर पर सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल शिरकत करेंगे एवं समिति द्वारा आयोजित सहायतार्थ कैंप शिविर का उद्घाटन करेंगे आपको बता दें यह सांसद का चकिया नगर में प्रथम आगमन माना जा रहा है आज दिन शुक्रवार साय को जय मां काली सेवा समिति व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे एवं विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे ने बताया कि इस समिति को जहां तक भी हमसे सहयोग चाहिए हम इस समिति के साथ हर पल तत्पर खड़ा रहेंगे आपको बता दें यह समिति लगभग 15 सालों से डाला छठ पूजा में अपना योगदान देती चली आ रही है इस समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कि दूरदराज से आए हुए व्रती महिलाओं के लिए रहने एवं ठहरने एवं पूजा पाठ से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया इस मौके पर उपस्थित हरिनारायण उर्फ वैभव उस्मान गनी सुजीत जायसवाल नुरुल खान राजकुमार जयसवाल बृजेश चौहान लोहा चौहान मुकेश चौरसिया सतपाल चौहान औरंगजेब खान आदि लोग मौजूद रहे