रोग से बचाने को पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण अभियान   घर घर जाकर टीमें कर रही पालतू पशुओं की टैगिंग

रामकेवल यादव

शाहगढ़-अमेठी

पशुओं की घातक बीमारी व पशुओं से किसानो को होने वाले फायदे को ध्यान में रखते हुये केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर पूरें देश मे पालतू पशुओ की घातक बीमारी खुरपका व मुँहपका का डोर टू डोर निःशुल्क टीकाकरण अभियान चला रही है। जो कि 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे सरकार का नारा "स्वस्थ्य पशु खुशहाल किसान, उत्पादक पशु सम्पन्न किसान" है। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की निगरानी में पूरे जिले में टीमें डोर टू डोर जाकर टीकाकरण कर रही है। इसके साथ पशुओ की टैगिंग भी कर रही है। विदित हो कि विकास खण्ड शाहगढ़ के पशु चिकित्सालय के अन्तर्गत 39 ग्राम पंचायते आती है। डॉ ज्ञान प्रकाश पाठक के नेतृत्व में टीमें हर पुरवो व मजरे जाकर जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है तथा उन्हें जानवरो की बीमारियों से सदैव संवेदनशील रहने की अपील की। लापरवाही होने पर जानवरो के लिये प्राण घातक बन जाती है। टीम द्वारा प्रतिदिन लगभग 600 जानवरो को निशुल्क खुरपका व मुँहपका का टीकाकरण कर रहे है। पशुओ की टीकाकरण व टैगिंग की रोज मॉनिटरिंग की जा रही है। और पूरा विवरण कम्प्यूटर में दर्ज किया जा रहा है। पशुपालको को पशुओ के रखरखाव व पशुओं के खरीदने के लिये पशु विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा दिलायी जा रही है। टीम में एस ए खान, राम कृपाल यादव, राम चन्द्र, बी सी दुबे आदि सरकार की महत्वपूर्ण योजना को आखिरी नागरिक तक पहुचाने में सतत लगे हुये है।