साइबर कैफे की आड़ में ई पी एफ के नाम पर चालू है दलाली का खेल ।।

प्रमोद गुप्ता 9005392789

एन टी पी सी के मिलन शॉपिंग स्थित एक दुकान में कोविड 19 के तहत जारी शासनादेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां ।।

सोनभद्र (रामप्रवेश गुप्ता) बीजपुर एनटीपीसी रिहंद परियोजना आवासीय परिसर स्थिति मिलन शॉपिंग सेंटर में एक दुकान पर कोरोना महामारी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए श्रमिकों के ईपीएफ खाते में गड़बड़ी और संसोधन के नाम पर बाहर से आये एक दलाल द्वारा बेख़ौफ़ होकर मन मुताबिक धन उगाही चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि परियोजना में कार्यरत अनेक श्रमिकों के नाम अथवा उम्र तथा पता , आदि में गड़बड़ी के कारण उनका धन समय से नहीं मिल पा रहा है। इसी को दुरुस्त कराने के नाम पर श्रमिकों से एक तथाकथित दलाल द्वारा प्रत्येक मजदूर से एक हजार से पंद्रह सौ रुपये तक कि धन उगाही चर्चा का विषय बना हुआ है।

श्रमिकों की शिकायत पर मामले की पड़ताल में पहुँचे पत्रकारों ने जब पूरे मामले की जानकारी चाही तो उक्त दलाल मीडिया कर्मियों पर उबल पड़ा जनचर्चा पर गौरकरें तो उक्त दलाल 15 से 20 तारीख को हर महीने यहाँ आता है और प्रत्येक श्रमिकं को इस सम्बंध में सलाह देने का 300 रुपये अलग से फीस वसूली करता है।
बहरहाल इस बाबत परियोजना के अपर महाप्रबंधक के एस मूर्ति से एन टी पी सी परिसर में इस तरह के दलाल के कारनामे की जानकारी ली गयी तो उन्हों ने कहा कि परिसर में दलाल प्रवेश बर्जित है अगर कोई स्वयम दलाल के पास जाता है तो उसकी जिम्मेदारी उस मजदूर की है। वैसे इसतरह की समस्या के लिए आई आर बिभाग बनाया गया है अगर किसी की समस्या है तो एप्लिकेशन देकर मामले का निदान करा सकता है।

विदित हो कि एन टी पी सी परिसर स्थित ज्यादातर दुकाने आवंटित किसी और को होती हैं, पर उनमें व्यापार कोई और करता है इसी का फायदा इस तरह के लोग उठाते हैं।
पर एन टी पी सी प्रबंधन संज्ञान तब लेती है जब कोई बड़ी घटना घटती है ।