एससी वर्ग को रीट में 36 प्रतिशत अंक के लिए राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद भगोरा तथा विधायक घोघरा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

डूंगरपुर। टीएसपी क्षेत्र उदयपुर संभाग के अनुसूचित जाति वर्ग के जनप्रतिनिधि पिछले लंबे समय से रीट पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों के चयनित अंक 60 प्रतिशत घटाकर 36 प्रतिशत करने की मांग कर रहे है इसे लेकर मंगलवार को एससी प्रतिनिधि सुखदेव यादव,मोहनलाल यादव,लक्ष्मण यादव,अमृतलाल यादव,लालशंकर यादव आदि ने राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा व युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व डूँगरपुर विधायक गणेश घोघरा से मिलकर रीट में 36 प्रतिशत की मांग रखी। इस पर भगोरा व घोघरा ने तुरन्त मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और अविलम्ब अनुसूचित जाति को जनजाति वर्ग की तर्ज पर 36 प्रतिशत चयनित अंकों की अनुशंषा की है।