एटीबीएफ महिला कॉर्डिनेटर की तत्त्परता से बची 15 दिन के मासुम कि जान


चित्तौड़गढ़ में अटबीएफ टीम की ओर से रक्तवीर जरूरतमन्नों के लिए संजीवनी के रूप के कार्य कर रहा है।
एटीबीएफ कोर्डिनेटर अनामिका चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती एक मासूम को रक्त कि आवश्यकता थी तो इस पर संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल के नेतृत्व में एटीबीएफ कॉर्डिनेटर तारा पारिख ने तत्परपरता पूर्वकाल मात्र 5 मिनिट पहुंच रक्तदान कर 15 दिन के मासुम को जीवनदान दिया।
कॉर्डिनेटर कोमल जोशी में बताया कि अन्य जीवनदान केस में किशन सिंह भाट, सीए सद्दाम हुसैन, नव कुवल, निखिल वर्मा, अशोक सालवी, अजय कुमार, लक्ष्मीनारायण धाकड़ आदि ने भी तत्त्परता पूर्वक रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाने का प्रयास किया।
इधर कॉर्डिनेटर पायल झंवर के अनुसार एटीबीएफ कि मुहिम बर्थडे को ब्लड डे के रूप में मनाते हुए निम्नबाहेड़ा नगर अध्ययनशाला ज्योत्सना विरवाल के मोटिवेशन से कॉर्डिनेटर शम्मी पटवा ने नीबाहेड़ा से 30 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया।
इस पर अटबीएफ परिवार ने सभी रक्तवीरो का आभार जताया।