जहांगीर गंज बाजार में कुंदन ज्वेलर्स पर डुप्लीकेट चांदी बेचने आए संदिग्ध पकड़े गए।

*जहांगीर गंज बाजार मे �कुंदन ज्वेलर्स पर डुप्लीकेट चांदी बेचते संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया*
�आलापुर अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र जहांगीर गंज मे �कुंदन ज्वेलर्स नाम से दुकान स्थित है जहांगीरगंज राजे सुल्तानपुर मार्ग पर नहर के पास कुंदन ज्वेलर्स पर दो संदिग्ध व्यक्ति आए नकली चांदी दिखाकर असली सोने का सामान लेने का प्रयास करने लगे जब दुकान मालिक को शक हुआ और पूछताछ करने लगे इतने में एक भागने में सफल हो गया दूसरे को दुकान मालिक ने �संदिग्ध व्यक्ति �को पकड़ लिया पूछताछ करने पर अपना नाम शिव कुमार सोनी बताया। ग्राम गुडेथा मेहनगर थाना बताया संदिग्ध व्यक्ति के पास फर्जी आईडी एवं कुछ कार्ड मिले हैं जिसमें दूसरा संदिग्ध व्यक्ति भागने में सफल रहा प्रार्थी शिव शंकर सोनी थाना जहांगीरगंज को तहरीर दिए लेकिन अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया की रात्रि में �पूछताछ के बाद कार्रवाई करने की बात कही उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अनवर। महामंत्री भगवती जयसवाल थानाध्यक्ष जहांगीरगंज से अभिलंब कार्रवाई करने की बात कही