आवाज अभियान के अंतर्गत विभिन्न महिला संघठनो ने शहर कोतवाली में परिचर्चा में भाग लिया


चित्तौड़गढ़।
बालिकाओ ओर महिला सुरक्षा की जब बात आती है तो बड़े बड़े संगठनो द्वारा आवाज बुलंद की कोशिश की जाती है सभी का प्रयास भी यही रहता है कि हर समय हर कदम पर महिलाओ के मान सम्मान को सुरक्षित कैसे रख सकते है, महिला अधिकारो की जब बात आती है तो उसे कर्तव्यनिष्ठा की दुहाई देकर मौन कर दिया जाता है, इन्ही सब बातो पर विचार और मंथन करने के लिए
महिलाओ के सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस कोतवाली मे विभिन्न संगठनो से जुड़ी महिलाओ ने भागीदारी निभाते हुए परिचर्चा मे भाग लिया।
जागृति महिला संगठन की अध्यक्षा उषा रांधड, भारत विकास परिषद की प्रांत प्रभारी शशि सनाढय, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्षा विमला गटटानी, राजकुमारी, ज्योति तिवारी इत्यादि सभी महिलाओ ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए चर्चा मे शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
आवाज एक ऐसा जादुई शब्द है जो कि हमे बचपन से ही बताया जाता है कि कुछ भी बात हो आवाज दोगे तो तुरंत सुनाई देकर काम हो जाएगा
इसी को मजबूती प्रदान करने के लिए खुले मंच से विचार उभर कर सामने आए कि हमे अपनी रक्षा के लिए पहल स्वयं से करनी होगी तभी कुछ संभव है।
मुख्य वक्ता के रूप मे डी एस पी अमित कुमार ओर कोटा के प्रतिनिधि एवं कोतवाल सहित स्टाफ मौजूद रहे।