चित्तौडगढ़ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला  ईकाई ने आयोजित की नवरात्री स्पेशल- भजन प्रतियोगिता

प्रदेश नेत्रत्व के निर्देशों की पालना में सम्पूर्ण राजस्थान के जिलों में आज दिनांक 18-10-2020 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ राजस्थान द्वारा भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

चित्तौड़गढ़ ईकाई् द्वारा भजन प्रतियोगिता बेहद सुन्दर एवं मनमोहक तरीके से सम्पन्न की गई जिसमें विशिष्ट अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष चिंत्राशी रश्मि सक्सेना जी एवं मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष चिंत्राशी रूचि भटनागर थी ।
जिला अध्यक्ष अंजू माथुर जिला महामंत्री शशि माथुर एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका सक्सेना व कार्यकारिणी सदस्यों नुपुर माथुर, यामिनी निगम, वीणा माथुर, त्रप्ति माथुर द्वारा कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए एक से एक बेहतरीन प्रस्तुतियां करायी ।
जिसमे निर्णायक की भूमिका चित्तौड़ गढ की सुप्रसिद्ध स्वरचित भजन गायिका कनकलता जी पराशर ने निभाई एवं अपना नया माता का भजन सभी को सुनाकर सभी आॅनलाइन सदस्यों को माता के दरबार में ही पहुँचा दिया ।
प्रतियोगिता की शुरुआत सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका सक्सेना द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की स्तुति से की गई तत्पश्चात भजन प्रतियोगिता का आगाज़ मेहमान कलाकार बाल गायिका शिवी सक्सेना द्वारा माता भजन के साथ किया तत्पश्चात मीरा सक्सेना, संध्या माथुर, शिवांशी सक्सेना, नुपुर माथुर, शानु सक्सेना, गरिमा माथुर, सुमित्रा सक्सेना, यामिनी निगम, ऋतु भटनागर, अनिता सक्सेना, हर्षाली सक्सेना आदि ने एक के बाद एक सुमधुर भजनों की झड़ी लगा कर सभी की सराहना बटोरी
प्रदेश अध्यक्षा रश्मि जी सक्सेना ने सफल आयोजन के लिये पूरी टीम एवं शानदार मंच संचालन के लिए चित्रांशी प्रियंका सक्सेना को हार्दिक बधाई देते हुए सभी की सराहना की ।
अंत में निर्णायक कनकलता जी ने प्रथम चिंत्राशी ऋतु भटनागर द्वितीय चिंत्राशी शिंवाशी सक्सेना एवं चिंत्राशी शानु सक्सेना को घोषित किया।
जिसको सभी ने करतल ध्वनि के साथ स्वीकार किया ।
प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सक्सेना जी द्वारा खुद भजन की चार लाइन गाकर सभी से हाजिरी लगाने के आह्वान पर सभी सदस्यों द्वारा माता जी के भजनों की चार चार लाइन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया इसी श्रंखला में प्रदेश कोषाध्यक्ष चिंत्राशी रूचि भटनागर भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने भी एक सुरीला भजन गाकर महफिल में चार चाँद लगा दिये ।
प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को दूसरे चरण में दिनांक 22 अक्तूबर 2020 को प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली आॅनलाइन भजन प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान के प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करना होगा । उसमें जगह पाने वाली प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली भजन गायिका को ट्रॉफी के साथ *राजस्थान सुर साम्राज्ञी* के ख़िताब से नवाजा जायेंगा ।
अंत में जिला अध्यक्ष अंजू माथुर ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा कोविड 19 की विषम परिस्थितियों के बीच घर बैठे महिलाओं को मंच प्रदान करने हेतु रश्मि् सक्सेना प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ राजस्थान का आभार व्यक्त किया ।