जिले में खुले आम चल रहा है अवैध रूप से जुए का कारोबार

दंतेवाड़ा ब्रेकिंग ●●

●दंतेवाड़ा जिले के बारसूर नगर पंचायत में आज इस कोरोना काल में वाहा के मूल निवासियों के द्वारा खुले आम जुआं अवेध रूप से खिलाया जा रहा है इस कारोना काल में ये जो भी हो रहा है वो पूरी तरह से अवैध है जिसकी जनकरी अब मिली है बारसूर थाना को इस बात की जानकारी दे कर आप इन लोगो पे जल्द से जल्द कारवाही करे जिसे इस तरह के जुआं बंद हो और लोग सोसल डिस्टेंस का पालन पूरी तरह से करे इनकी ये लापरवाही काफी बुरी हो सकती है इनके इस लापरवाही की वजह से और भी आस पास के लोगों को इस कोरोना काल में काफी नुकसान हो सकता है आप इस पर जल्द कारवाही कर इसे बंद करवाए .