बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,एक डम्पर से 10लाख रुपये की शराब जब्त,दो आरोपी भी पुलिस के गिरफ्तार


डूंगरपुर। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार देर शाम को बिछीवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एक डम्पर में अवैध रूप से परिवहन हो रही शराब को जब्त किया। प्रशिक्षु आरपीएसथानाअधिकारी बिछीवाड़ा भवानीसिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर होटल शेरे पंजाब के सामने से एक डम्पर में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भर कर तस्करी होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे। जहाँ पर पुलिस जाब्ता को देखकर तस्कर मौके से डम्पर से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस जाप्ता ने घेरा डालकर दो जानो को पकड़ा। पूछताछ करने पर एक ने कालुलाल उर्फ शंकरलाल पुत्र जगदीश डांगी उम्र 27 साल निवासी विजणा ग्राम पंचायत ढ़ावा थाना वल्लभनगर उदयपुर तथा दूसरे ने भैरुलाल पुत्र सोबा लाल डांगी उम्र24 साल निवासी भोपालपुर थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर का होना बताया। दोनों ने पूछताछ में डम्पर में अवैध शराब होना बताया। जिस पर डम्पर को थाना पर लाकर चेक किया गया तो अंदर से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी होना पाया। डम्पर में मेक्डॉल व्हिस्की के 97 पेटी तथा एपिसोड व्हिस्की की 50 पेटी होकर जब्त की गई । जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 10 लाख आकी गई। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में भवानीसिंह प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी बिछीवाड़ा, रिजवान खान ऊ.नि.,मदनलाल,लोकेद्रसिंह कानि,विपेंद्रसिंह कानि, प्रकाश सिंह, गोवर्धन लाल, चालक जयवीरसिंह , डुलेसिंह चालक बिछीवाड़ा टीम में मौजूद थे।