रेलवे करेगा जीरो बेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत ताम्बरम हमसफर की सरंचना में बदलाव

रेलवे मंत्रालय ने कोरोना काल के बाद अब अपनी ट्रेनों के सुचारू व नियत संचालन की प्रक्रिया शुरु करते हुए ट्रेनों के समय पर संचालन किया लिये जीरो बेस्ड प्रणाली को लागू कर रहा है । जीरो बेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत रेलवे ने कई बड़े बदलाव किये है जिससे कई ट्रेनों की संचालन सरंचना में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

इसी क्रम में NWR में संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14815/16 भगत की कोठी से ताम्बरम हमसफर की सरंचना में बड़ा बदलाव किया है । जीरो बेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत अब ये ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन के स्थान पर जोधपुर जंक्शन से संचालित होगी वही इस ट्रेन में दूसरा बड़ा बदलाव करते हुए रेलवे अब इस ट्रेन को हमसफर के स्थान पर सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में संचालित करेगा।