शादी के नाम पर पैसा लेकर घोखाघडी करने वाले अन्तराजीय गिरोह के तीन सदस्य को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज किया। 

चित्तौड़गढ़

पूलिस अधीक्षक चित्तौडगद द्वारा अनैतिक व्यापार व धोखाधडी तथा फर्जी गेंगो की धरपकङ हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत चलाये जा रहे अभियान मे अतिरिक्त पूलिस अधीक्षक सरिता सिंह एव पुलिस उप अधीक्षक अमीत सिंह के निर्देशन मे थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ द्वारा सजगता वे सतत रूप से निगरानी की जाकर आसुचना सकंलन किया जा रहा था । इसी दौराने सुचना मिली की एक अन्तराजीय गेंग जो कि शादी के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐट कर फर्जी केस मे फसाने की धमकीया देती है के सदस्य चित्तौडगढ मे सक्रिय होकर वर्तमान मे चित्तौडगढ मे ठहरे हुये है। तथा एक महिला की शादी हेतु खरीद फरोखत की फिराक में है। जिस पर थानाधिकारी के निर्देशन मे औकार सिंह उनि मय कानि धर्मेन्द्र कुमार व अन्य जाप्ता द्वारा गुप्त रूप से सुचना सकंलन की गई। तो ज्ञात आया कि उक्त गेंग के सदस्य जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ मे ठहरे हये है। जिस पर जैन धर्मशाला पहुच जानकारी मालुमात की गई तो जैन धर्मशाला मे ठहरे विक्रम जैन ने बताया कि मेरी लगभग 08 माह पुर्व नेहा कुमारी निवासी झारखण्ड से अजय कुमार मोदी व कोशल्या देवी ने शादी के खर्च के नाम पर चार लाख रूपये लेकर मेरी शादी करवाई थी । शादी के 10-15 दिन तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा फिर नेहा कुमारी द्वारा मुझे रोज रुपयो की मांग करती व गहनो की मांग करती तथा कहती कि मेरी माता की तवियत खराब है। उनको रूपये भेजने है। इस तरह से मुझे मानसिक रूप से प्रताडित करती रही । फिर दिनांक 16.10.2020 को हम चित्तौडगढ आ गये। जब हमने कमरा लिया तो अजय कुमार मोदी व एक महिला जो कि अपना नाम कौशल्या देवी बतला रही है। तथा अपने आप को नेहा की मौसी होना बताती है। जैन धर्मशाला में हमारे कमरे पर आ गई। तथा आकर मुझे कहने लगी कि मेरी बेटी नेहा के लिये हमे और रूपये तथा सोने के गहनो की जरूरत है। मना करने पर झुठे केस में फसाने की धमकीया देने लगे। तथा कहने लगे कि हम नेहा की दुसरी जगह शादी करवा देगे । हमने पहले भी कई लोगो को इस तरह से कई शादी करवाई है। तथा रुपये नही देने पर झुठे केस में फसवा देगे आदि। ये लोग फर्जी शादी करवाकर फसाने की धमकी देकर रूपये व गहने ऐठते है। इन लोगो ने एक फर्जी शादी कराने का गिरोह बना रखा है। जिस पर संदिर्ध अजय कुमार मोदी के मोबाईल के व्हाट्सएप को चैक करने पर ज्ञात आया कि अजय कुमार मोदी द्वारा नेहा कुमारी की अन्यत्र जगह शादी कराने के लिये फोटो अन्यत्र दलालो को भेजे गये थे। जिस पर थान सदर चित्तौडगढ पर प्रकरण संख्या 340/2020 धारा 406,420,384 भादस मे दर्ज हो पंजिबद्ध किया जाकर संदिष्ध अजय कुमार मोदी, कौशल्या देवी, नेहा कुमारी निवासी झारखण्ड को गिरफतार कर अनुसघान जारी है।