स्कार्पियो गाड़ी से 4 क्विंटल 59 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त

निकुंभ थाना पुलिस कि बड़ी कार्यवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ श्री दीपक भार्गव के आदेशानुकम में जिला चित्तौडगढ में अवैध मादक पदार्थ कि तस्करी की रोकथाम एव धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में विगत रात्रि श्रीमती सरिता सिंह अति० पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चित्तौडगढ़ के निर्देशन एवं श्री आशीष कुमार वृत्ताधिकारी व्रत बडीसादड़ी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी विनोद मेनारिया उ०नि० मय जाब्ता प्रमोद कानि 944, विकास कानि 223, अशोक कानि 810, सुरेन्द्रपाल कानि 550 के कलन्दर खेडा से कचुमरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर सरहद मोज भाटोली ब्राहमणान पहुँच नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की स्कोॉर्पियो गाडी कलन्दर खेडा की तरफ से आयी जिसे चैक करने हेतु थानाधिकारी निकुंभ विनोद मेनारिया उ०नि० मय जाप्ता द्वारा बावर्दी हाथ का ईशारा किया तो उक्त बिना नम्बरी स्कॉर्पियो कार चालक ने स्कॉर्पियो कार को पूलिस जाप्ते को देख थोडी दूर पहले ही स्कॉर्पियो कार की स्पीड धीरे कर वापस घुमाने की कोशिश की मगर रास्ता कच्चा हो दोनो तरफ पत्थरीला रोड होने से चालक स्कॉर्पियो कार को घुमा नही सका तथा स्कोर्पियो कार को वही छोड कर चालक व चालक का साथी स्कॉर्पियो कार से उतर कर जंगल की ओर भागे जिनका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा किया गया मगर वक्त रात्रि होने तथा जंगल होने के कारण उक्त स्कार्पियो कार का चालक व उसका साथी पुलिस से बच कर भागने में कामयाब हो गयें उक्त स्कार्पियो कार के संदिग्धावस्था में होने एवं उक्त वाहन में कोई अवैध मादक पदार्थ भरे हुये होने की पूर्ण आशंका होने से नियमानुरूप एवं विधिक प्रावधान अनुसार वाहन की तलाशी ली गयी तो स्कार्पियो कार में आगे चालक व खलासी साईड की सीट हो पीछे की सीटे निकाली हो उनकी जगह 23 प्लास्टीक के कट्टे भरे हुए पाये गये। जिनको उतार कर खोल कर देखा तो सभी कट्टों में डोड चूरा भरा हुआ पाया गया। जिनका साथ लाये कांटे से वजन किया तो कुल वजन 4 किवंटल 59 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा एव स्कार्पियो वाहन को नियमानुसार मौके पर ही जब्त किया जाकर थाना निकुम्भ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण का अग्रिम अनुसन्धान रामरूप मीणा पु०नि० थानाधिकारी थाना बडीसादड द्वारा किया जा रहा है