पुलिस निरीक्षक शिवलाल मीणा पुरस्कृत

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस द्वारा पिछले दिनों अपराधियों पर की गई कईकार्यवाही में उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षकविनीता ठाकुर ने कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र व नगद इनाम से नवाजा महा निरीक्षक द्वाराजारी किए गए आदेश मैंचंदेरिया क्षेत्र में 8 बदमाशों को पकड़ कर एटीएम डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया था जिस पर पुलिस निरीक्षक शिवलाल मीणा व अनिल जोशी को ₹501 नगद पुरस्कार से नवाजा है वही इस कार्य में सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन लाल व हेड कांस्टेबल हिम्मत सिंह व रामअवतार को भी ₹501 का पुरस्कार प्रदान किया गया इसी तरह उदयपुर कोटा हाईवे पर बाड़े में दबिश देकर पेट्रोलियम पदार्थ और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने के मामले में पुलिस निरीक्षक शिवलाल मीणा व तुलसीराम को ₹501 नगद वहीं सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह व कांस्टेबल रामअवतार को ₹501 का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया है इसी तरह जिला विशेष टीम द्वारा फरार इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के मामले में पुलिस निरीक्षक शिवलाल मीणा हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार कांस्टेबल मनिंदर सिंह मनोज कुमार सुनील कुमार को एक ₹1000 की राशि और रामअवतार को ₹2000 नगद इनाम की घोषणा की हैपुलिस महा निरीक्षकअन्यकार्यवाही में पुलिस निरीक्षक श्री शिव लाल मीणा सहित गंगरार के थाना अधिकारी शिव लाल गुर्जर को उप निरीक्षक संजय गुर्जर रईस मोहम्मद सहित अन्य लोगों को 51रूप 101रु पुरस्कार भी प्रदान किए हैं अपने आदेश में पुलिस कुमार निरीक्षक ने कहा है कि यह इनाम पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का उत्साह वर्धन के लिए हैं