जीरो बेस टाईम टेबल में NWR ने किया बड़े पैमाने पर बदलाव

रेलवे मंत्रालय ने रेलवे की नयी समय सारणी के अन्तर्गत जीरो बेस टाईम टेबल को लागू करने की प्रक्रिया शूरू कर दी है जिसके अन्तर्गत इस बार बड़े पैमाने पर बदलाव दिखाई देने की सम्भावना बन रही हैं क्योंकि रेलवे ने ट्रेनों की गति बढाने के लिये बड़े पैमाने पर ठहराव हटाने की तैयारी कर ली है । उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल ने भी इस प्रक्रिया के अन्तर्गत अपने जोन के सभी मंडलो में तकरीबन 200 से ज्यादा ठहराव हटाने की अनुशंसा रेलवे बोर्ड को भेजी है ।

उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल ने जयपुर मेडता खण्ड पर भी 8 ट्रेनों के तकरीबन 20 ठहराव हटाने की तैयारी कर ली है जिन ट्रेनों में ठहराव हटाये जा रहे हैं वो सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें है ।

सबसे बड़ा सुधार गाड़ी संख्या 14813/14 व 14659/60 में किया गया है जिसमे NWR ने कुल मिलाकर 29 ठहराव हटा दिये है ।

गाडी संख्या 14813/14 जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस जो की एक्सप्रेस के रूप में आज से 4 साल पहले ही घोषित हो गयी थी लेकिन अभी तक सवारी गाडी के ठहराव के साथ ही चल रही थी इस ट्रेन में रेलवे ने जोधपुर से जयपुर के मध्य 19 ठहराव हटा कर इसकी गति मे वृद्घि की है ।