दिल्ली: शकरपुर कंप्यूटर मार्केट में दुकानें सील

दिल्ली। एनजीटी के आदेश के बाद प्रदूषण से संबंधित कई दुकानों को शकरपुर कंप्यूटर मार्केट में किया गया सील सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनजीटी और दिल्ली नगर निगम ने मिलकर शकरपुर कंप्यूटर मार्केट में करीब 9 दुकानों को सील किया है सील करने की वजह सक्रॉप में बिकने वाले कंप्यूटर पार्ट्स को कबाड़ी को बेचने की बताया जा रहा है। क्योंकि कबाड़ी सभी पार्ट्स को जलाकर उससे कुछ धातू वे निकालता है। जिससे प्रदूषण फैलता है।

सीलिंग का यह सिलसिला कल भी जारी रहेगा कल भी शकरपुर की कंप्यूटर मार्केट में दुकानें सील की जाएंगी अब देखना यह होगा कि एकमात्र दुकानों को सील करने से क्या प्रदूषण में कमी आएगी।