जीजा की हत्या के आरोपी साले को 06 घन्टें में किया गिरफ्तार, रामपुरा पुलिस को मिली सफलता  

मध्यप्रदेश। रामपुरा

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक आर.सी.दांगी के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.10.2020 को शासकीय जिला चिकित्सालय नीमच और थाना नीमच केंट से जर्ये दूरभाष थाना रामपुरा पर प्राप्त जानकारी ??ग्राम बैंसला मे भेरू पिता कारूलाल भील 29 साल निवासी पिपल्दा पठार को मारपीट से आयी चोटो का इलाज के दौरान मृत्यु?? के प्रकरण का 06 घन्टें से भी कम समय में पर्दाफाष करते हुए मृतक के साले राजु पिता बालु भील 35 साल निवासी बैंसला को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 12.10.2020 को षासकीय जिला चिकित्सालय नीमच और थाना नीमच केंट से जर्ये दूरभाष थाना रामपुरा पर जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम बैंसला मे भेरू पिता कारूलाल भील 29 साल निवासी पिपल्दा पठार को मारपीट से आयी चोटो का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी दांगी द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किए और रवाना होकर घटनास्थल ग्राम बैसला का मुआयना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री संजीव मुले के निर्देशन में बारीकी से किया जाकर भौतिक साक्ष्य संकलन किए। प्रकरण में घटना के कारणों का विश्लेषण और फरियादी व साक्षियो से पृथक पृथक चर्चा की गई व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देषाानुसार 02 अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करते हुए जिला चिकित्सालय पहुँच कर देहाती नालसी में हत्या का अपराध व मर्ग पंजीकरण कर पोस्टमार्टम कराकर शव दाह संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया गया।
विवेचना के दौरान की गयी कार्यवाही - प्रकरण में थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 158/20 धारा 302 भा.द.वि का आरोपी राजु पिता बालु भील 35 साल निवासी बैंसला के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी दांगी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने घटना वक्त से फरार आरोपी राजु पिता बालु भील 35 साल निवासी बैंसला को 06 घंटे से भी कम समय मे गिरफ्तार किया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ करते डिलेवरी के कठिन समय में बहन को अकेला छोड़ गुजरात चले जाना, बहन से लडाई झगड़े, मारपीट से तंग आकर गुस्से में लाठी से मारपीट करना बताया है। आरोपी की निषादेही पर मृतक के साथ मारपीट करने में प्रयुक्त लाठी जप्त की जाकर प्रकरण में विवेचना जारी है।
पुलिस टीम -
थाना प्रभारी रामपुरा आर सी दांगी, सउनि राजेश वसुनिया ,आर. मनोज सिंह चैहान , आर दीपक परमार , आर अनिल भगौरा, आर. अमित का सराहनीय योगदान रहा।