हेल्पिंग हैंड ग्रुप के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई

पिंजौर,14 अक्टूबर, विशाल मोहन-आज पिंजौर में हेल्पिंग हैंड ग्रुप के पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हल्का कालका के किसी भी गांव या शहर में नशे का धंधा नहीं होने दिया जाएगा जिसको भी पता लगता है कि कोई नशे का कारोबार कर रहा है तो उसकी सूचना हमें दें हम उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करवाएगे और पूरा जिला पंचकूला नशा मुक्त करने की शपथ ली पिछले दिनों कुछ शरारती तत्वों ने कल ही सूरजपुर में जो अवैध झुंगिया हैं उनके बाहर बैठकर कुछ लोग रास्ते के ऊपर सरेआम शराब पी रहे थे और नशा कर रहे थे तो कुछ बच्चों ने युवाओं ने उनको यह सब करने से रोका तो उनके साथ मार पिटाई की और कुछ बच्चों को चोटें भी आई हम इनका डटकर मुकाबला करेंगे बहुत जल्दी ही हर गली मोहल्ले में नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे जिसमें सभी हमारे युवा, बुजुर्ग, बहने, माताएं सभी साथ चलेंगे और इस अभियान को हम ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुँचायेगे ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे से बच सके और नशे के कारण जो घर बर्बाद हो रहे हैं वह बच सकें और हमारे हिंदुस्तान में हमारे युवा अपनी प्रतिभा दिखा सकें अगर हम नशे से दूर रहेंगे तभी हम अपने हिंदुस्तान की तरक्की के बारे में सोच सकते हैं यह नशा बेचने वालों की एक सोची समझी चाल है युवाओं को भटकाने की और हमारे युवाओं को नरक की ओर धकेला जा रहा है नशे के कारण हल्का कालका में पिंजौर कालका में बहुत घर बर्बाद हो चुके हैं हेल्पिंग हैंड ग्रुप के प्रधान मुकुल ठाकुर ने सभी को विश्वास दिलवाया कि हम अपने हक की लड़ाई जरूर लड़ेंगे बहुत जल्दी नशा बेचने वालों की पहचान करके उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करवाने की कोशिश करेंगे इस मौके पर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी(सत्य)के राष्ट्रीय सचिव बलवान ठाकुर भी मौजूद रहे और आर.जे.पी की तरफ से उनका पूरा सहयोग करने का वादा किया और आर.जे.पी के गुरचरण सिंह मांगट, कपिल दत्ता, बसंत वर्मा, दशरथ कश्यप सभी ने मुकुल का साथ देने का वादा किया