नगरपरिषद का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान


जरूरतमंद परिवारों की बेटियो से घर घर संपर्क जारी

डूंगरपुर - शहर के जरूरतमंद परिवारों की बेटियां पढ़े और पढ़ लिखकर समाज में अपना नाम रोशन करे उस उद्देश्य से नगरपरिषद ने शहर की 140 बेटियो को गोद लेकर उनके शिक्षा का खर्च उठाया है। तीन साल से लगातार बेटियो को शिक्षा से जोड़कर उन्हें शिक्षण सामग्री भेट कर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया है वहीं अब इस वर्ष भी बेटियो को शिक्षा से जोड़कर उन्हें शिक्षण सामग्री भेट की जाएगी। नगरपरिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर के जरूरतमंद परिवार की बेटियो को शिक्षा से जोड़ने हेतु शहर की 140 बेटियो को गोद लिया गया है जिससे जरूरत परिवार की बेटियां भी पढ़ सके और पढ़ लिखकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन कर सके,शहर की 140 बेटियो से घर-घर संपर्क किया जा रहा है और उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करके जल्द ही इन बेटियो को शिक्षण सामग्री भेट की जाएगी। इस कार्य हेतु नगरपरिषद की महिला टीम शहर के जरूरतमंद परिवारों से संपर्क करके बेटियो को शिक्षित करने और उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित भी कर रही है इस कार्य में नगरपरिषद की कल्पना भावसार,समाजसेवी आरती पटेल और गंगोत्री पंचाल घर-घर संपर्क कर रही है ।