बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुचामन विकास समिति की अनुकरणीय पहल

कुविस बनायेगी 500 छात्राओं को निःशुल्क ग्रेज्यूवेट

प्रधानमंत्री व राज्य सरकार की बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत कुचामन विकास समिति सभी वर्ग की जरूरतमंद छात्राओं को बिना किसी भेदभाव के कला वर्ग में प्रथम वर्ष से लेकर बी.ए (ग्रेज्यूवेशन) करने तक सभी सुविधायें निःशुल्क प्रदान कर रही है। कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया समिति के शाकम्भरी माता मन्दिर रोड स्थित एच.पी.काबरा गर्ल्स कॉलेज जो महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त है इसमें प्रदेश के किसी भी क्षेत्र की किसी भी जाति, समाज वर्ग की बिना किसी मेरीट एवं प्रतिशत के करीबन 500 छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष कला में प्रवेश दे रही है। इन छात्राओं को शहर से कॉलेज तक बस सुविधा, कॉलेज की गणवेश सभी विषयों की पुस्तके व सभी तरह की शैक्षणिक व व्यक्तितव विकास की गतिविधियां निःशुल्क प्रदान की जायेगी। काबरा ने बताया कि किसी भी छात्रा एवं परिजनो को एक रूपया भी ग्रेज्यूवेशन होने तक नही खर्च करना होगा।
समिति की इस परियोजना को प्रदेश भर में सराया जा रहा है एवं दानदाताओं में भी इसमें सहयोग करने की होड़ है। इस योजना में दानदाताओं से प्रति छात्रा 11000/-रूपये से गोद लेकर साल भर तक उनका खर्च वहन करने का आग्रह किया उसके परिणाम स्वरूप प्रवासी एवं स्थानीय दानदाताओं ने 500 छात्राओं के शिक्षण खर्च की व्यवस्था की है अभी तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में करीबन 450 छात्राओं का निःशुल्क प्रवेश हो गया है कॉलेज कक्षायें प्रारम्भ होने पर कुछ और छात्रायें प्रवेश ले सकेगी। पिछले वर्ष प्रथम वर्ष कला परिणाम भी क्षेत्र में सबसे अच्छा 95.35 प्रतिशत रहा । काबरा ने बताया यदि इन छात्राओं को यह सुविधा नही मिलती तो अधिकांश छात्राओं का अध्यापन अर्थाभाव के कारण 12वी के बाद ही रूक सकता था।