निकाय चुनावों को लेकर आज निकली वार्डो की लॉटरी

राजस्थान में जहाँ 129 निकायो का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो चुका था लेकिन कोरोना के चलते अभी तक चुनाव नही हो पाये थे लेकिन अब जब देश धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को पहुँच चुका है तो चुनाव आयोग व राज्य सरकार भी निकाय चुनाव कराने की तैयारियाँ करने लग गयी है । इसी क्रम मे आज प्रदेश भर में वार्डो की आरक्षण लॉटरी निकाली गयी ।

नागौर जिले में आज जिलाधीश कार्यालय में जिले की विभिन्न निकायों की लॉटरी निकाली गयी इस क्रम में कुचामन नगर पालिका के 45 वार्डो की भी लॉटरी निकाली गयी । जिसमे वार्डो का वर्गीकरण इस प्रकार हुआ है ।

कुचामन नगर पालिका चुनाव, वार्ड की लॉटरी

कुल वार्ड-45
अनुसूचित जाति कुल 07

पुरुष-29,24,14,28,07
महिला-22,23


OBC कुल 9

पुरुष-6- (34,45,20,9,13,10)
महिला-3(43,27,35)

सामान्य
कुल 29
महिला-10
(39,17,18,44,25,37,30,15,38,04)

पुरुष-(1,2,3,5,6,8,11,12,16,19,21,26,31,32,33,36,40,41,42)