चंदौली,- सरकार की #किसान #विरोधी नीतियों के विरोध में सपा नेता इंजिनीयर प्रवीण कुमार सोनकर ने भरी हुंकार 

#सरकार की #किसान #विरोधी नीतियों के विरोध में सपा नेता इंजिनीयर प्रवीण कुमार सोनकर ने भरी हुंकार�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

#पीडीडीयू नगर- पूरे उत्तर प्रदेश वस्तु की कानून व्यवस्था व किसान बिल के खिलाफ आंदोलन �प्रदेश भर में तेज होता जा रहा है और लगातार जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है उसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी �ने किसान यात्रा का आवाहन किया और किसान �जन यात्रा में जिले भर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सरकार को झक जोड़ने का काम किया है।

वहीं �आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी विधेयक व बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सोमवार को चकिया तिराहे से जुलूस के शक्ल में चंदौली मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को को बिल वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा।�

वही आपको बता दें कि सभा मैं पहुंचे समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रवीण �कुमार सोनकर ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अली नगर तिराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजी प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद वहीं से उन्होंने अपने आंदोलन का आगाज किया और सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर ने प्रदेश ही नहीं वरन समूचे देश में भाजपा के शासनकाल में हो रही हत्याओं, बलात्कार, बेरोजगारी, महंगाई के साथ ही किसान विरोधी विधेयक पास होने के विरोध सड़क पर उतरने का काम किया है। इसी के तहत मुगलसराय चकिया तिराहे से ही नहीं बल्कि ताराजीवनपुर, कैली, भूपौली, गंजख्वाजा,बबुरी वहीं नियामताबाद सहित जनपद के कोने-कोने से किसानों के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस के शक्ल के मुख्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराने का काम किया है। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस गलतफहमी में ना रहे कि कोई भी इस देश का जनपद का किसान अकेला है किसान के हर एक मुद्दे पर हर एक सुख दुख में समाजवादी पार्टी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम कर रही है।

�वहीं किसान न्याय मार्च के दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार विरोधी नारे जमकर लगाए गये। और जमकर सरकार का विरोध किया गया और निशाना साधा गया।

वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रखे गए पदयात्रा में हो रहे �प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का उपद्रव नहीं हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल जगह जगह तैनात रही।पीएससी व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान एडिशनल एसपी प्रेमचंद, उप जिलाधिकारी सीपू गिरी, उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह, महिला पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति तिवारी, तहसीलदार फूलचंद यादव सहित कई थाना के थाना प्रभारी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स व पीएसी के जवान तैनात रहे। अलीनगर तिराहे से लेकर कलेक्ट्रेट भवन तक पूरा मोर्चा संभाले रहे।

�वहीं सपा कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी के अंदेशा को लेकर प्राइवेट बसों का भी पुलिस की तरफ से इंतजाम किया गया था। प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल, सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू लाल यादव,सपा के जिला महासचिव नफीस अहमद, सपा के पूर्व जिला महासचिव मुस्ताक अहमद खान, सपा के युवा नेता मनोज सिंह काका, सपा नेता इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर, सपा नेता अमर सिंह गौड़ उर्फ पिंटू बाबा,पूर्व विधायक पूनम सोनकर सपा नेता अश्वनी सोनकर, सहित समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।