चेम्बर प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव से की मुलाक़ात

,:चेम्बर अध्यक्ष ने कहा सौहार्द पूर्ण वातावरण को खराब करने वालो के खिलाफ हो कार्यवाही

डूंगरपुर - हाईवे पर हुए उपद्रव की जांच हेतु राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आये एन.एल मीणा से रविवार को सर्किट हाउस में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने चेम्बर अध्यक्ष के.के.गुप्ता के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान चेम्बर अध्यक्ष ने बताया कि डूंगरपुर जिले में सभी वर्गों के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहते है पर इस उपद्रव से जिले का सौहार्द खराब हुआ है ,कुछ लोगो के उपद्रव के कारण पुरे जिले में अशांति का माहौल पनप गया है ऐसे में उपद्रव में शामिल लोगो को सजा दी जाए जिससे जिले में आपसी भाईचारा बना रहे। वही उपद्रव के कारण व्यापारियों के हुए नुकसान की जानकारी सरकार तक पहुंचाकर व्यापारियों को उचित मुहावजा दिलाया जाने की बात सरकार तक पहुंचाने की बात कही और हाईवे पर एक स्थायी पुलिस चौकी खोलने की बात कही इस पर गृह सचिव ने चेम्बर की मांग को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर चेम्बर के महामंत्री प्रभुलाल पटेल और रोशन दोषी उपस्थित रहे। `