चित्तौड़गढ़ महिला थाने में पुलिस की समझाइश के बाद मामा द्वारा जबरन शादी के मामले में समझौता हुआ

चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के बस्सी थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के समक्ष एक परिवाद पेश किया जिसमें युवती ने अपने करीब 55 वर्षीय मामा पर धोखाधड़ी से निकाह करने का आरोप लगाया पुलिस अधीक्षक ने इस रिपोर्ट की जांच हेतु रिपोर्ट को महिला थाने में भेजी, थाने में युवती के मामा अनवर, पीड़ित युवती ,निकाह कराने वाले मौलाना व परिजनों को बुलाया गया।
युवती ने बताया कि कई घंटों बहस चलने के बाद भी मामा अनवर निकाह करने से इनकार करता रहा लेकिन मैने इंसाफ की उम्मीद नहीं छोड़ी है और में आगे भी इंसाफ मिलने तक कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हूं लेकिन वहा उपस्थित पुलिस कर्मियों ने समझाई की ओर सुझाव दिया कि अगर क़ुरान उठाकर कसम खा ले तो मान जाओगी, ऐसे में मेरे पास कोई और चारा नहीं था और मुझे उम्मीद थी कि क़ुरान जैसी पवित्र ग्रंथ की झूठी कसम नहीं खाएंगे लेकिन उन्होंने झूठी कसम खाकर कह दिया कि निकाह नहीं किया ओर मैने भी कुरान उठाकर कसम खाई की मेरा निकाह मामा अनवर के साथ हुआ है
ऐसे में मेरे पास कोई रास्ता नहीं था इसलिए ना चाहते हुए भी में राजीनामा कर लिया है और अब मैने फैसला अल्लाह पर छोड़ दिया है, हालांकि युवती ने कहा कि अभी भी इस फैसले से खुश नहीं हूं।