नाकाबंदी के दौरान थाना बडीसादडी का एनडीपीएस में वांछित मुलजिम गिरफतार

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोेदय श्री दीपक भार्गव द्वारा अवैध मादक पदार्थों के तस्करों एवं अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति सरिता सिंह एवं श्रीमान वृताधिकारी महोदय, वृत बडीसादडी श्री आषीष कुमार के निर्देषन में थाना मंगलवाड पर कल दिनांक 09.10.2020 को थानाधिकारी घनश्यामसिंह मय जाप्ता द्वारा दौराने संध्याकालीन गश्त व नाकाबंदी नारायणपुरा टोल प्लाजा पर आने जाने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था दौराने चैकिंग एक स्वीफट कार एमएच 02 ईआर 2917 संदिग्ध होने पर चैक करने लगा तो कार चालक व साथ बैठे व्यक्ति संदिग्ध होने से नाम पता पुछा तो हर दोनों ने अपना नाम जगाराम पिता आदुराम जाति जाट(लुखा) उम्र 27 साल निवासी कनौडिया महासिंह, कलाउ थाना देचू जिला जोधपुर एंव दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश पिता प्रभुलाल जाति रावत उम्र 27 साल निवासी बम्बोरी थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ होना बताया जिन्हे गिरफतार कर जांच एवं संबधित थाने से तस्दीक करवाई गई तो जगाराम का नाम पता सही होकर करीब 2 महिने पहले ही अवैध अफीम के प्रकरण में जैल से जमानत होना ज्ञात हुआ एवं साथी गैर सायल दिनेश का संबधित थाने से पता कराया गया तो दिनेश का सही नाम सुरेष पिता श्री तुलसीराम गायरी निवासी बंबोरा जागीर थाना छोटीसादडी का होना ज्ञात हुआ एवं उक्त गैर सायल पुलिस थाना बडी सादडी के प्रकरण संख्या 108/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित होने से संबधित को सुचित कराया गया। जिसे प्रकरण में गिरफतार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।