कोरोना महामारी में होम्योपैथिक दवा कारगर-भगोरा

:स्व कमला देवी की स्मृति में निःशुल्क दवा का वितरण

डूंगरपुर। कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु निःशुल्क होम्योपैथिक दवा व मास्क वितरण स्वर्गीय कमला देवी पत्नी कांतिलाल पटेल की 27 वीं पुण्यतिथि पर किया गया।
इस मौके पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि वैश्विक महामारी की रोकथाम में आयुर्वेद व होम्योपैथिक दवाओं का बहुत लाभ है जिससे शरीर में इम्युनिटी बढ़ती है ओर बीमारियों से शरीर का कवच की भांति रक्षा रहती है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मुस्ताक अहमद पठान, अखिल भारतीय त्रिवेदी मेवाड़ा समाज के पूर्व अध्यक्ष हंसमुख पंड्या, डॉक्टर जेवी, मेल नर्स किशोर पंड्या जोशी, डॉ प्रफुल्ल लबाना, डॉ पुखराज लबाना, कलाल समाज के अध्यक्ष धनजी भाई पटेल, जगदीश पण्ड्या, गोवर्धन पाटीदार, कांतिभाई पटेल, देवी लाल पटेल, सुनील पटेल, विशाल, युवा नेता रूपचंद भगोरा, चंद्रकांत पाटीदार, सरपंच विजय पाल, उपसरपंच परेश पाटीदार, सुखलाल सुथार, सोहन सुथार, धर्मेंद्र कलाल, विनोद कलाल, सोहन पंचाल, मोहम्मद डुमरी, जगत सिंह चौहान, रघुवीर सिंह सोलंकी, ललित टेलर, हेमंत सुनील टेलर सहित सीमलवाड़ा नगर के सभी वरिष्ठ व्यापारी गण नागरिक उपस्थित थे।