डबोक पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

गुडली दिनांक 8/10/2020 मावली तहसील के डबोक थाना में ललित डांगी ने थाने में उपस्थित होकर लिखित में एक रिपोर्ट दी कि मेरी वह मेरे मित्र श्री अशोक पिता बाबूलाल जाति डांगी निवासी बाठेढ़ा की सराय की पैटर्न शिप में बीएन साउंड लाइट डेकोरेशन नाम की एक दुकान है जो भमरासिया घाटी पर स्थित है दिनांक 27 /9 /2020 को रात्रि 8:00 बजे दुकान बंद करके दोनों अपने घर चले गए वह दिनांक 28 को प्रातः करीब 8:00 बजे पुनः वह दोनों दुकान पर आए वह दुकान खोली तो दुकान के पीछे दीवार में छेद करके पीछे के दरवाजे का कुंडा खोल कर अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान में रखा सामान साउंड की मशीनें चोरी करके ले गए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर ने शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। जिस पर थाना अधिकारी डबोक में विशेष टीम का गठन कर ऐसे अपराधियों के बारे में मालूमात की गई। चोरी की मशीनों के आधार पर मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध हुए (1) कालू पिता पन्नालाल जाति गमेती उम्र 30 साल निवासी छपरा थाना डबोक जिला उदयपुर( 2) प्रकाश पिता भगवती लाल जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी टुस डांगी यान थाना डबोक ने पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया थानाधिकारी लच्छीराम हेड ने उन्हें गिरफ्तार कर चोरी किया माल साउंड सिस्टम की मशीनों को बरामद करने हेतु 02 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डबोक थाना टीम लच्छीराम हेड , महेंद्र सिंह निखिल जी भेरूलाल जी उम्मेद सिंह कृष्ण कुमार रामानंद डबोक पुलिस ने किया गिरफ्तार