व्यापारियों की संघठित होकर मजबूत बनना होगा - गुप्ता

:चेंबर अध्यक्ष गुप्ता ने कनबा और बिछीवाड़ा में व्यापारियों की ली बैठक,कहा व्यापारी की सुरक्षा हेतु चेंबर सदैव तत्पर

डूंगरपुर - किसी भी व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए एक संघठन की जरूरत होती है उसी तरह जिले के व्यापारियों की सुरक्षा और समाधान हेतु व्यापारियों का संघठन चेंबर ऑफ कॉमर्स जिले के पांच हजार वयपारियो के लिए हमेशा तैयार है जिस तरह एक और एक दो नहीं एक और एक ग्यारह होते है उसी तरह संघठन भी संगठित होकर शक्तिशाली बनता है ये बात बुधवार को जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष के.के.गुप्ता ने बिछीवाड़ा के चेंबर के व्यापारियों को संबोधित करते हुए कही। बुधवार को चेंबर के प्रतिनिधिमंडल के रूप में चेंबर अध्यक्ष के.के.गुप्ता, संरक्षक महेश गर्ग और प्रभुलाल पटेल ने कनबा और बिछीवाड़ा के व्यापारियों से चेंबर संघठन को मजबूत करने पर चर्चा की।गुप्ता ने व्यापारियों से कहा कि कोई भी संगठन बिना व्यक्तियों के नहीं चल सकता है ,व्यक्ति हो या व्यापारी संघठन को समय देने की आव्यशकता है इसलिए हर व्यापारी अपने अपने क्षेत्र में अपने आप को मजबूत करते हुए व्यापारी संघठन को मजबूत बनावे। गुप्ता ने हाई वे पर हुए उपद्रव पर भी बात करते हुए कहा कि इस उपद्रव जरूर व्यपारियो में भय व्यापत हो गया है पर व्यापारी ऐसे उपद्रव से किंचित भी डरे नहीं और क्योकि उसके साथ 5000 व्यापरियों का संघठन उसके साथ है। इस अवसर पर चेम्बर महामंत्री प्रभुलाल पटेल और सरक्षक महेश गर्ग ने भी व्यपारियो को संगठित होकर व्यापार करने की बात कही। इस अवसर पर कनबा के शांतिलाल जैन,गिरीश,पृथ्वीराज,भीखालाल,नवनीत,बिछीवाड़ा के बाबूलाल,शांतिलाल,गणेश,दिनेश,कांतिलाल सहित दोनों मंडल के समस्त व्यापारी सदस्य मौजूद रहे।