बी एल ओ ने उपजिलाधिकारी गौरीगंज को सौपा ज्ञापन पँचायत चुनाव में ड्यूटी से हटाए जाने की मांग

रामकेवल यादव

गौरीगंज-अमेठी

पँचायत चुनाव में बी एल ओ की ड्यूटी लगाये जाने पर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ में काफी रोष देखने को मिल रहा है। उनका आरोप है कि उनकी ड्यूटी उनके मूल निवास से 10 से 15 किलोमीटर दूर लगायी जा रही है। जिससे आने जाने की भी समस्या है साथ ही उन्हें प्रतिदिन मिल रहे 183 रुपये मानदेय से परिवार का बमुश्किल भरण पोषण होता है। ऐसे में हम सब कहा ड्यूटी बखूबी निर्वहन कर सकेंगे। विदित हो कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते सभी ग्राम सभाओं में मतदाताओं के सुविधा हेतु बी एल ओ की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमे अन्य विभाग के कर्मियों के साथ आँगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ भी शामिल है। लेकिन ड्यूटी दूर लगने से उनमें ड्यूटी का विरोध है , उनका कहा कि पूर्व में हुए पँचायत चुनाव में उनकी ड्यूटी कभी नही लगी। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष आशा बौद्ध के नेतृत्त्व में कार्यकत्रियों व जिला पदाधिकारियों का गुट कलेक्ट्रेट पहुँच उपजिलाधिकारी संजीव कुमार मौर्या को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने मांग की उन्हें पँचायत चुनाव में बी एल ओ की ड्यूटी से मुक्ति किया जाय। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा, आशा यादव जिला महामंत्री, सरंक्षक देशराज तिवारी सहित काफी संख्या में कार्यकत्रियाँ मौजूद रही।