लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में जसराना में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ

रक्तदान शिविर में उमड़े ग्रामीण

105 यूनिट रक्त संग्रहित

कुचामन सिटी। लायंस क्लब कुचामन सिटी के तत्वावधान में सोमवार को समीपस्थ ग्राम जसराना स्थित अल्लूबापजी के धाम पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। अल्लू बापजी महाराज मन्दिर समिति जसराना के सहयोग से सम्पन्न इस शिविर का शुभारम्भ जसराना सरपंच बृजमोहन गावड़िया, लाॅयन्स क्लब के अध्यक्ष लाॅयन श्यामसुन्दर सैनी, मन्दिर समिति के अध्यक्ष भागुराम पौड, गौशाला अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, कृष्णा हाॅस्पिटल कुचामनसिटी के प्रबन्ध निदेशक डाॅ. बी.एल. गावड़िया, डाॅ. रजनी गावड़िया ने अल्लू बापजी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में कुल 114 व्यक्तियों की हिमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप जाँच की गई। जांच मे डॉक्टर द्वारा फिट 105 जनों ने रक्तदान किया। शिविर के प्रति रक्तदाताओं में जोरदार उत्साह देखा गया। शिविर में कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लाॅयन श्यामसुंदर सैनी, सचिव लाॅयन हेमराज पारीक, लाॅयन्स क्लब कुचामनसिटी के एडमिनिस्ट्रेटर लायन श्यामसुन्दर मंत्री, सरपंच बृजमोहन गावड़िया, मंदिर समिति के अध्यक्ष भागुराम पौड, गोशाला अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा, डॉक्टर बी.एल. गावड़िया, भाजपा महिला मोर्चा जिला संयोजक डॉक्टर रजनी गावड़िया, स्काई वर्ल्ड होटल एंड रिसोर्ट के निदेशक राजेंद्र चौधरी-सुरेंद्र चौधरी, बालाजी कॉलेज के निदेशक मनीष गावड़िया-रामेश्वर गावडिया, एस.के. डिफेंस के निदेशक लक्ष्मण बुगालिया, भानु प्रकाश गावडिया, डॉक्टर भंवराराम रणवा, महावीर स्वामी, भूराराम शेषमा, खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल,सेवानिवृत्त व्याख्याता उमाराम, सत्यप्रकाश शर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन मौजूद थे। शिविर में राजकीय चिकित्सालय बल्ड बैक डीडवाना ने 55 युनिट एवं त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर की टीम ने 50 युनिट रक्त संग्रहण कार्य किया। शिविर की मुख्य विशेषता यह थी कि पिता-पुत्र राजेन्द्र चौधरी-विशाल चौधरी ने एक साथ रक्तदान किया। सोमवार के कारण अल्लू बापजी महाराज के दर्शनार्थ सैंकड़ों श्रद्धालु आते है। मन्दिर आने वाले अधिकांश लोगों ने रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, साथ ही रक्तदान का महत्व भी समझा। कईं श्रद्धालुओं ने तुरन्त रक्तदान का मानस बनाकर मानव जीवन कल्याण का पुनीत कार्य किया। इस अवसर पर सरपंच बृजमोहन गावड़िया ने उनके ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने को श्रेष्ठ कार्य बताते हुए लायंस क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया। लाॅयन अध्यक्ष श्यामसुन्दर सैनी ने लाॅयन्स क्लब द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही उपस्थित जनसमूह को बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश के सभी ब्लड बैंकों में रक्त की बहुत अधिक कमी है। चूंकि रक्त का निर्माण फैक्टी में नहीं हो सकता, लिहाजा स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम तीन बार और अधिकतम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। लाॅयन सचिव हेमराज पारीक ने रक्तदान को महादान एवं जीवनदान बताते हुए कहा कि रक्तदान के मानव शरीर में नुकसान नहीं वरन् फायदे है। लाॅयन एडमिनिस्टेटर श्यामसुन्दर मंत्री ने ग्रामीणों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ना निःसंदेह प्रशंसनीय है। डाॅ. बी.एल. गावड़िया एवं डाॅ. रजनी गावड़िया ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं कोरोना जागरुकता सम्बन्धी जानकारी दी। शिविर स्थल पर पहुंचे सभी लोगों की हैण्ड सैनेट्राईज व थर्मल स्क्रिनिंग की गई एंव मास्क लगाकर नहीं आने वाले लोगों को मास्क वितरित किए गए।