हाथरस की घटना को लेकर व्यापारियों ने निकाला कैंडिल मार्च

रामकेवल यादव

शाहगढ़-अमेठी


प्रदेश में लगातार हो रही बेटियों की घटनाओं से दुःखित कस्बे के व्यापारी व प्रबुद्ध लोग कैंडिल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि अर्पित किये। विदित हो कि विगत दिनों हाथरस की मनीषा वाल्मीकि व बलरामपुर की बेटी के साथ अत्याचार के�विरोध में शाहगढ़ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी संजय मौर्या के नेतृत्व में शहीद पार्क से अस्पताल तिराहा तक कैंडिल मार्च निकाला। तथा शोक सभाकर श्रदांजलि अर्पित किये। इस मौके पर महेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधों पर अंकुश नही लगा पा रही है। बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के शासन में सबसे ज्यादा बेटियां ही असुरक्षित है। इस पर अंकुश लगना चाहिये। आज लोग भय भरे माहौल में जी रहे है। इस मौके पर बीएसपी नेता महेन्द्र यादव मोनू, जंग बहादुर प्रधान, सूबेदार प्रधान प्रतिनिधि, विमल प्रधान प्रतिनिधि, राजन मौर्य, राजू वर्मा, रामलखन मौर्य, राम सजीवन, मुन्ना यादव, रमाशंकर, हौसिला प्रसाद मौर्या, फूल चन्द्र बाबा, राम सेठ, विजय यादव, ललित यादव सचिव प्रसपा, सम्राट विवेक मौर्य, सम्राट अभिषेक मौर्य, सम्राट संदीप मौर्य,अर्जुन वर्मा, आलोक मौर्य (छोटे सम्राट), सम्राट रितेश मौर्य, सम्राट चंदन मौर्य, शिवपूजन, विजय मौर्य, उमेश मौर्य, अंकित मौर्य, सम्राट सुरेंद्र मौर्य, जितेंद्र मौर्य, दीपू सेठ, विशाल मौर्य, सचिन मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, अशोक मौर्य, पिंटू खान, राम कुमार मौर्य, प्रदीप सोनी, लवकुुुश,सचिन विश्वकर्मा, मोहम्मद अहसान,सूर्य प्रताप प्रधान प्रधान, धर्मेश धोबी जिला पंचायत सदस्य,सर्वेश समर, आनंद कश्यप, पिंटू मौर्य, वकील खान,गुलाब वर्मा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, मिंटू मौर्य,शुभम मौर्य, रिंकू मौर्य, हिमांशु मौर्य, शिवांशु मौर्य,राम प्रकाश यादव, विनोद मौर्य, ओम प्रकाश शर्मा आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।