लॉयन्स क्लब ने कुचामन में  सैकड़ों मज़दूरों को बाँटे मास्क एवं सनेटाजर

कुचामन सिटी। लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा प्रांत के निर्देशानुसार आयोजित सेवा सप्ताह के तीसरे दिन 03 अक्टूबर शनिवार कोस्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमआयोजित किया गया। इस क्रम में बस स्टैंड स्थित लॉयन्स सर्किल पर लॉयन सदस्यों ने स्वास्थ्य जागरूकता एवं कोरोना बचाओ संबंधी पम्पलेट्स बाँटे। बस स्टैंड पर जो लोग मास्क लगाए हुए नहीं थे, उन्हें मास्क वितरित किए, साथ ही बस स्टैंड पर प्रातःकाल एकत्रित होने वाले सैकड़ों मज़दूरों को सेनेटाइजर वितरित किए। लॉयन सदस्यों ने राहगीरों को समझाया कि कोरोना से बचाव ही उपचार है। इस बीमारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सेनेटाइज़िंग एवं मास्क ही उपाय है। लायन सदस्यों ने आमजन से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर डरें नहीं वरन तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी, लायन सचिव हेमराज पारीक, लायन श्याम सुंदर मंत्री, लायन आशिष मंत्री, लायन विकास राजोरिया सहित कई सदस्य मौजूद थे।