अवैध रूप से गर्भपात कराने के बाद हुई प्रसूता की मौत, शव को छिपाकर किया गुमराह, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो हुआ खुलासा

खबर यूपी के अमेठी से है जहां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना चिकित्सीय पंजीकरण के अवैध रूप से किये जा रहे गर्भपात के दौरान मृत्यु एवं तदुपरान्त शव छिपाने का खुलासा कर प्रकाश में आये 4 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त 1 मारूती वैन, 1 स्कूटी व 2 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर किया।

एसपी अमेठी ने घटना का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस द्वारा स्कूटी व मारूती वैन पर सवार धारा 314,201,34 भादवि व 15 मेडिकल एक्ट में विवेचना से प्रकाश में आये 4 अभियुक्त 1. गुड्डी पत्नी मो0 इस्लाम नि0 ग्राम छतोह थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, 2. रीना राय पत्नी स्व0 अशोक राय नि0 मोहल्ला कैथन कस्बा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली मूल पता ग्राम अड़कगटा जनपद 24 परगना पश्चिम बंगाल राज्य, आकिल पुत्र आशिक नि0 मोहल्ला खाली साहट थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली, 4. शकीला पुत्री सत्तार नि0 मो0 शेखाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी को बोझी भूलामऊ बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्ता गुड्डी व अभियुक्त आकिल के पास घटना में प्रयुक्त 01-01 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ । घटना में प्रयुक्त मारूती वैन व स्कूटी कब्जा पुलिस में लिया गया ।

एसपी अमेठी ने घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए कहा कि अभियुक्तगण पूछताछ में बताये कि मृतका किस्मतुल निशा का 05 माह का गर्भ था जिसको 15 हजार रुपये में गर्भपात कराने के लिये शकीला, मृतका किस्मतुल निशा को साथ लोकर गुड्डी के पास गई । गुड्डी महिला अस्पताल जायस में दाई का काम करती है, गुड्डी किस्मतुल निशा व शकीला को साथ लेकर रीना बंगाली डाक्टर के पास नसीराबाद ले गई । इन्जेक्शन गर्भपात किये तथा किस्मतुल निशा की अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण तबीयत बिगड़ गई । किस्मतुल निशा को लेकर फुरसतगंज अस्पताल ले गये वहां से रायबरेली ले जाते समय किस्मतुल निशा की मृत्यु हो गई । शव को छुपाने के लिये पुनः रीना के घर लाये। वहाँ से अकील की मारूती वैन से रात में शव को ले जाकर परशदेपुर रोड पर चौदहा ताल थानाक्षेत्र डीह जनपद रायबरेली के पास रोड के बायें तरफ झाड़ी में फेंक दिये । अभियुक्तगण अपनी गलती स्वीकार करते हुये घटना कारित करना बताया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट