एबीवीपी ने सौपा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन,

संवाददाता ओमआशीष गजपाल धमतरी (कुरुद) :- अखिल भारती विद्यार्थी परिसद कुरुद द्वरा संत गुरुघासीदास महाविद्यालय के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में आए मुख्य अथिति केबिनेट मंत्री कवासी लखमा को ज्ञापन सौपा गया जिसमें एबीवीपी कॉलेज कार्यकरणी अध्यक्ष केशव चंद्राकर ने कहा कि महाविद्यालय से कुछ दुर पर शराब दुकान है जो कॉलेज के वातावरण को दुषित करता है उसे हटाना आवश्यक है।छात्र नेता सौरभ शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में पत्रकारिता और एलएलबी जैसे नए विषय प्रारंभ होने चाहिए जो कि आज के युवाओं की आवश्यक मांग है।अन्य छात्रों ने कहा कि छेत्र के सबसे बड़े महाविद्यालय में गल्स कॉमन रूम बाउंड्रीवाल और कॉलेज कैंटीन भी जरूरी है।प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आश्वस्त किया कि आने वालों दिनों में इन मांगों का समाधान किया जाएगा।ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से प्रान्त सह मंत्री शुभम जायसवाल धर्मेद्र साहू होमेन्द्र साहू टोमिन सिन्हा पल्लवी बागे लीना कमलवंशी सुमन कमलवंशी योगिता कमलवंशी वा बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।