लॉयन्स क्लब ने गाँधी जी को पुष्प अर्पण कर स्लम एरिया मे किया सेवा कार्य

लायंस क्लब कुचामनसिटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के उपलक्ष मे स्थानीय कनोई पार्क मे गाँधीजी की मूर्ति पर श्रृद्धांजलि के साथ सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर स्लम एरिया मे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब अध्ययन लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि प्रान्त के निर्देसानुसार सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम लायन डॉक्टर निकित मदान के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ। डॉक्टर मदान ने कच्ची बस्ती के निवासियों को घर के आसपास सफाई रखने व प्रतिदिन स्नान करने एवं सड़ी गली खाद्य सामग्री न खाने की सीख देने के साथ ही वर्तमान समय में कोरोना महामारी के मद्देनजर नियमित मास्क पहने व बार-बार साबुन से हाथ धोने के साथ ही भीड़-भाड़ से बचने की सीख दी। सेवा सप्ताह के संयोजक लायन श्याम सुंदर मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर कच्ची बस्ती निवासियों को मास्क व बिस्कुट एवं स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन बाबूलाल मानधनिया, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन रतन प्रधान, लायन विकास कुमावत, लायन आशीष मंत्री, लायन डॉक्टर निकित मदान व लायन शुभम बंसल आदि उपस्थित थे।