सिरोड़ी गांव के पास नाकाबंदी में 234 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा सहित कार को जप्त किया

चित्तौड़गढ़। चन्देरिया

जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ दीपक भार्गव के द्वारा अवैध मादक पदार्थी की धररपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सरीता सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरवीजन तथा वुताधिकारी गंगरार नितीराज सिह शेखावत के निर्देशन मे अनिल जोशी थानाधिकारी चन्देरिया के नेतृत्व मे चन्देरिया थाना टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 234 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त कर एक डस्टर कार जप्त की गई। दिनाकं 01.10.2020 को अनिल जोशी पुलिस निशीक्षक थानाधिकारी चन्देरिया के नेतृत्व मे जाप्ता श्री रईस मोहम्मद सउनि, हेड कानि. कालु सिह, देवेन्द्र सिह, कानि. सुर्यभान सिह, धर्मचन्द, लेहरू लाल के सरकारी जीप व चालक गजेन्द्र सिह के सिरोड़ी गावं के पास नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान सिरोड़ी गावं की तरफ से एक डस्टर कार आई जो उसका चालक कार को तेजी से वापस गुमा कर लेकर भागा जिसका पिछा करने पर कार को सिरोड़ी खदान क्षेत्र मे छोड़ कर कार चालक व उसका साथी भाग गये। कार चालक की पहचान मोहन लाल उर्फ शम्भु लाल पिता शंकर लाल जाट निवासी सिरोडी के रुप मे हुई। कार चालक मोहन लाल उर्फ शम्भु व उसके साथी का पिछा भी किया गया लेकिन पकड़ मे नही आये। कार को चेक करने पर प्लास्टीक के बोरो मे डोडा चुरा भरा हो रखे मिले। जिनका तौल किया तो कुल वजन 234 किलोग्राम (2 किवण्टल 34 किलोग्राम) मय बारदन के हुआ। डोडा चुरा अवैध होने से जप्त किया गया तथा कार को जप्त किया गया। अनुसंधान बस्सी थानाधिकारी विनोद कुमार द्वारा किया जा रहा है।