पति ने पहली पत्नी के साथ धोखे से बुलाकर की मारपीट दी जान से मारने की धमकी तो दूसरी पत्नी लगाया चोरी का आरोप

मामला जिला मथुरा के गांव गड़ाया लत्तीपुर थाना फराह क्षेत्र का है जहां संतोष देवी ने बताया कि मेरे पति अजय ने दूसरी शादी कर ली मैं उसकी पहली पत्नी हूं जिसकी एक 4 साल की बच्ची भी है मेरे साथ मेरा पति मारपीट करता है मुझे यहां रहने नहीं देता मुझे धोखे से बुलाया है और फिर मेरे साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी देकर चला गया जिसकी मैंने 112 और 1090 पर सूचना की है वहीं दूसरी पत्नी सुनीता ने बताया हमारे घर से लगभग ₹10000 की चोरी हो गई है जो एक महिला ने की है जिसे हम जानते भी नहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दे है दोनों ही सूचनाएं पाकर मौके पर पहुंची पुलिस खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं