दिनारा क्षेत्र के कांग्रेसी युवा ने दिनारा थाना प्रभारी की शिकायत का आवेदन शिवपुरी SP को दिया।।

UP में अभी पुष्पेंद्र यादव की हत्या की जांच का खुलासा नही हुआ, और MP में लोगो को धमका कर फसाने की प्रक्रिया शुरू। शिवपुरी ब्यूरो/ 21 अक्टूबर 2019/ शिवपुरी/दिनारा क्षेत्र के अंतर्गत यह देखा जा रहा है कि 9 सितम्बर 2019 की रात में किसी अज्ञात व्यक्तियों ने अपनी गोली दैनिक भास्कर संवाददाता विवेक यादव के घर पर चलाई और उनकी चार पहिये की गाड़ी पर भी फायरिंग की जिसकी रिपोर्ट दिनारा थाने में की गई, अज्ञात के नाम fir दर्ज भी की थी। जब नवीन थाना प्रभारी ने दिनारा थाने में अपना पद धारण किया और इस दैनिक भास्कर संवादाता के केस पर गौर किया और कांग्रेस नेता रूपेन्द्र सिंह यादव के ऊपर दिनारा थाना प्रभारी ने शंका जाहिर की, जिसके उपरांत नवीन दिनारा थाना प्रभारी ने रूपेन्द्र यादव (LLB छात्र) को अपने थाने में बुलाया और नोटिस भी भेजा, रूपेन्द्र सिंह यादव को दिन में 10 बजे से 1:30 बजे तक दिनारा थाने में पूछताछ की और उसे केस से बचाने के लिए 2 लाख की रिश्वत मांगी, धमकी भी दी ,जबकि रूपेंद्र यादव ने थाना प्रभारी से कहा कि में एक छात्र हु , कांग्रेस पार्टी का नेता हु जिस समय यह घटना हुई थी उस समय मे मोके पर नही था में उस समय वहार था। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस नेता रूपेन्द्र सिंह यादव ने शिवपुरी जाकर पुलिस अधीक्षक SP को ज्ञापन सौपा ओर कहा कि मुझे इस केस में फसाने की पूरी कोशिश नवीन दिनारा थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है, जबकि मेरा इस केस से कोई लेनदेन ही नही है फिर भी मुझसे 2 लाख की रिश्वत मागि जा रही है। यदि मेरी यहां पर सुनवाई नही हुई तो हम सब मिलकर गृह मंत्री के पास अपनी समस्याएं पेस करेगें। अब आप ही विचार करे कि उत्तरप्रदेश में अभी फिलहाल में जो एनकाउंटर हुआ है उसमें भी रिश्वत की बात कही गई है, रिश्वत न देने पर एनकाउंटर किया गया था। ऐसा ही मामला दिनारा थाने में देखा गया जब आवेदक रिश्वत नही देगा तो क्या उसके ऊपर कोई भी केस दर्ज कर दिया जायेगा या फिर उत्तरप्रदेश की तरह एक एनकाउंटर का रूप दे दिया जाएगा। अब देखते हैं कि इस विषय मे कोन सच बोल रहा है और कौन झूठ जल्द ही आपके सामने होगा।